दुमका, नवम्बर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका इकाई द्वारा सोमवार को आयुक्त के माध्यम से कुलाधिपति को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिले के तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षण संस्थानों विशेषकर पॉलिटेक्निक एवं मेडिकल कॉलेज में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं, अव्यवस्थाओं एवं गिरती शिक्षा व्यवस्था पर तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई। नगर मंत्री गणेश मुर्मू ने कहा कि तकनीकी एवं चिकित्सा संस्थानों में लगातार बढ़ती अनियमितताएं, मूलभूत सुविधाओं का अभाव तथा प्रशासनिक लापरवाही विद्यार्थियों के भविष्य को सीधे प्रभावित कर रही है। इसलिए इन समस्याओं पर शीघ्र, ठोस कार्रवाई आवश्यक है। ज्ञापन में मुख्य रूप से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में विकास कार्यों के नाम पर प्राप्त 2 करोड़ की राशि का पारदर्शी उपयोग व लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं, महिला छात्रावास...