बुलंदशहर, जुलाई 7 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अम्बेडकर पार्क में संपन्न हुआ, जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने पार्क परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। जिला संयोजक कर्मवीर भाटी ने कहा कि एबीवीपी न केवल छात्रहितों के लिए कार्य करता है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नगर छात्रा प्रमुख प्रिया सोलंकी ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान एबीवीपी के स्थापना दिवस की कार्यक्रम श्रृंखला का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।इस अवसर पर प्रदीप बैसोया, सुमित, ध्रुव सैनी, देव सैनी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पार्क की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति ज...