आरा, जुलाई 12 -- आरा। निज प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एसबी कॉलेज इकाई की ओर से परिषद के स्थापना दिवस पर कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन दक्षिण बिहार के प्रांत मंत्री सुमित सिंह, राज्य विवि कार्य संयोजक राज पांडे, शोध कार्य प्रमुख चंदन तिवारी, जिला संयोजक अनूप सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव विभा कुमारी,कॉलेज अध्यक्ष निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान करने वालों में भूषण सिंह,अमित रंजन,कृष्ण शर्मा,अमन पांडे,सनी कुमार,विंध्याचल कुमार,इंद्रजीत कुमार,राजकुमार,सुशील सिंह,हर्षित उपाध्याय,मृगांक सावंत,सतीश दुबे ज्ञान प्रकाश,रितेश उपाध्याय,उज्जवल तिवारी आदि शामिल है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्य सिंह,निखिल,राहुल,हर्ष राज मंगलम,हैपी,रोहित,सचिन किशन,कल्पना कुमारी,विक्रांत ओझा,मंदीप आदि कई कार्यकर्ता मौज...