औरंगाबाद, जुलाई 8 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की औरंगाबाद नगर इकाई के द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व अभाविप के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निखिल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में रंगोली तथा विवेकानंद व भारत माता की तस्वीर के सामने 77 दीप जलाए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रभात कुमार ने बताया कि अभाविप 77वें स्थापना दिवस की ओर अग्रसर है। यह यात्रा भारत के विकास की यात्रा रही है। ज्ञान, शील, एकता के साथ कार्य करने वाले अभाविप कार्यकर्ताओं ने सदैव ही राष्ट्र प्रथम भावना के साथ कार्य किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाती है। जिला संयोजक अभय कुमार ने बताया कि आज के दौर में अभाविप युवाओं की आव...