मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने सोमवार को प्रांत कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मतदाता जागरण अभियान की सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में उत्तर बिहार प्रांत के 20 प्रशासनिक जिले के 148 विधानसभा क्षेत्र के 1633 बाइक वाले कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को काफी जोर-शोर से चलाया। इस दौरान डोर टू डोर संपर्क करते हुए लगभग 11 लाख से अधिक लोगों से सीधा संपर्क किया एवं 134 महाविद्यालयों व 6 विश्वविद्यालयों में मतदाता जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया। प्रत्येक प्रशासनिक जिलों में युवा मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व कार्यकर्ता एवं विचार परिवार के सहयोगी के साथ 2000 से अधिक छोटी-छोटी बैठक आयोजित की गई। प्रांत सह मंत्री अनुपम कुमार ने बताया कि इस अभियान के...