कौशाम्बी, जनवरी 5 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझनपुर नगर इकाई द्वारा 65 वां प्रांत अधिवेशन में जिले से घोषित प्रांत पदाधिकारियों का परिचय एवं स्वागत बैठक जिला पंचायत के रत्नावली सभागार में हुई। इस मौके पर जिला संयोजक शिवांशु शुक्ल ने सभी नवीन दायित्व प्राप्त किए हुए पदाधिकारीयों का परिचय कराया। विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला प्रमुख रहे चंद्र दत्त शुक्ल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज कार्यकर्ताओं के ही बल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत और निष्ठा के साथ संगठन में कार्य करना चाहिए। इस संगठन को बनाने में न जाने कितने लोगो...