लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना अंतर्गत बरही के समीप सड़क दुर्घटना में पूर्व छात्र नेता कलीम मिरदाहा मौत हो गई। कलीम 2009-12 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कालेज मंत्री और छात्र विकास परिषद के संयोजक रह चुके थे। इनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता और मृदुभाषी व्यक्ति के रूप में थी। परिजनों के अनुसार भंडरा थाना क्षेत्र के सोरंदा बांध टोली निवासी कलीम मिरदाहा अपने घर से पूर्वाहन लोहरदगा आ रहे थे। इसी दौरान बरही के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कलीम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन- फानन में लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किए जाने के बाद रांची जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पू...