कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी जिले के कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर चौराहे पर आक्रोश जताते हुवे कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के विरुद्ध जिला मुख्यालय मंझनपुर चौराहा पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया एवं पाकिस्तान का झंडा जलाया कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारों के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए ।विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी ने बताया आतंकवादियों की कोई जाति नहीं होती। कश्मीर में आतंकवादियों ने हिंदुओं की जाति पुछ कर मारा जिला संयोजक शिव बाबू चौधरी ने कहा कि आतंकवादियों का सफाया होना निश्चित है ।अब पाकिस्तान को बम गोली और तोपों , से जवाब देने का समय आ गया हम सभी सरकार के साथ खड़े है। प्रांत कार्यसमिति सदस्य शिवांशु शुक्ला ने कहा सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए ताकि आने वाले समय में कोई भी आत...