बरेली, फरवरी 25 -- बरेली। बरेली कॉलेज में मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ता तेज गति से अपनी गाड़ी लेकर घुसे। तेज हॉर्न बजाते हुए जा रहे कार्यकर्ताओं को प्रॉक्टर बोर्ड के शिक्षकों ने रोका और उनको गाड़ी बाहर ले जाने के लिए कहा। इस पर कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर चीफ प्रॉक्टर डॉ आलोक खरे अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी को भी कॉलेज परिसर में अनुशासनहीनत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस तरह से गाड़ी लेकर कॉलेज के अंदर आना माना है। काफी देर तक हॉट टॉक के बाद मामला शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...