किशनगंज, अगस्त 10 -- किशनगंज। एक संवाददाता शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई किशनगंज, द्वारा किशनगंज शहर स्थित एसएसबी कैंप में विद्यार्थी परिषद छात्रा कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के रक्षक को रखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अंकित सिंह और उदय कर्मकार ने किया। रक्षाबंधन कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ मनाने का उद्देश्य यह है कि जो जवान अपने कार्यों के दौरान और देश की रक्षा करने के दौरान अपने घर नहीं जा पाते हैं, उन जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया जाए ताकि उनका भी दिन हम सब भाईयो के जैसा अच्छा गुजरे। लहरा चौक स्थित एसएसबी कैंप बटालियन संख्या 12 के कई जवान इस रक्षाबंधन के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये। इस रक्षा बंधन को हर्षोल्लास के साथ मनाए। एएसआई कमल जी ने किशनगंज की जितनी भी छात्रा बहने हैं उन ...