कोडरमा, दिसम्बर 24 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 26वां प्रांतीय अधिवेशन झारखंड के गढ़वा जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में झारखंड प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसी क्रम में कोडरमा जिले से भी सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अधिवेशन में सहभागिता करेंगे। अधिवेशन को लेकर कोडरमा जिले में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अभाविप कोडरमा इकाई द्वारा पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर विमोचन के माध्यम से अधिवेशन के उद्देश्य, कार्यक्रम की रूपरेखा तथा छात्रहित से जुड़े प्रमुख विषयों की जानकारी दी गई। अभाविप का यह प्रांतीय अधिवेशन छात्रश...