रांची, फरवरी 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रांची महानगर की ओर से रांची विश्वविद्यालय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में होनेवाले शैक्षणिक सर्वेक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें विद्यार्थी परिषद के बिहार-झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला व प्रांत संगठन मंत्री निलेश कटारे उपस्थित थे। याज्ञवल्क्य ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को किस प्रकार उपलब्ध हो और कैंपस में एक सकारात्मक शैक्षणिक माहौल किस प्रकार से बनाया जा सके, इसके लिए वर्तमान परिदृश्य में शैक्षणिक सर्वेक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा सर्वेक्षण के बाद हम यह जानने की स्थिति में रहेंगे कि कैंपस में गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए किन स्तरों पर सुध...