अंबेडकर नगर, सितम्बर 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत कार्यकारिणी की बैठक हुई। दो दिवसीय बैठक का समापन रविवार को हुआ, जिसमें परिषद के 27 जिलों के प्रतिनिधि व पूर्ण कालिक कार्यकर्ता शामिल हुए। रविवार को तीन सत्रों में बैठक हुई। सत्र को अवध प्रांत की अध्यक्ष प्रो.नीतू सिंह, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई एवं प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने संबोधित किया। प्रथम सत्र में सदस्यता, नगर इकाई एवं परिसर इकाई पर चर्चा हुई। बताया गया कि अवध प्रांत की ओर से केंद्र से लिए गए 827366 के लक्ष्य में 43951500 छात्र एवं छात्राओं की सदस्यता करा ली गई है। दूसरे में कार्य गतिविधि पर चर्चा हुई। परिषद के 22 आयामों पर वर्ष भर के अंदर किए गए कार्यों एवं आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा...