दुमका, अप्रैल 21 -- दुमका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा सोमवार को क्षेत्रीय जैक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह ने कहा कि यह बहुत बड़ी चिंताजनक बात है कि आज के इस आधुनिक भारत में देश को समृद्ध करने की विस्तृत बात होती है, पर यहां दुमका जिला में बच्चों के भविष्य के साथ एक अलग ही खिलवाड़ होता दिख रहा है, बीते दिनों मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं संदेहास्पद परिस्थितियों में जलाए जाने की घटना सामने आई है, जो न केवल परीक्षा की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगती है बल्कि छात्रों के भविष्य को भी प्रभावित करती है। झारखंड राज्य आंदोलन की भूमि है, पर अब यह साफ दिखाई देता है कि बच्चों को कक्षा 10 की निष्पक्ष परीक्षा और परीक्षा प्रमाण पत्र के लिए भी आंदोलन करना पड़ रहा है। अभाविप इस घटना की कड...