पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नगर मंत्री उत्कर्ष तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक कर संगठन की जीएलए कॉलेज कमेटी का पुनर्गठन किया गया। कार्यकर्ताओं ने पुनर्गठित कमेटी के पदाधिकारियों के साथ कॉलेज के नए प्रभारी प्राचार्य डॉ राकेश कुमार का स्वागत किया। साथ ही कॉलेज कैंपस को आदर्श बनाने की मांग की। परिषद की जीएलए कॉलेज की पुनर्गठित कमेटी में चीतेश पांडेय को अध्यक्ष, हर्ष पांडेय को मंत्री, स्मिता कुमारी, प्रियांशु द्विवेदी व सचिन उपाध्याय को उपाध्यक्ष की जवाबदेही दी गई। सोशल मीडिया प्रभारी जसवीर प्रजापति, एसएफएस प्रमुख राजन पांडेय, एसएफडी प्रमुख नीरज कुमार एवं एसएफडी सह-प्रमुख अंकेश कुमार तथा कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार, साहिल कुमार, सुषमा कुमारी एवं विकाश कुमार को बनाया गया। नगर सह-मंत्री गगन ...