दुमका, नवम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर खेलो भारत के तहत एक मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह दौड़ सुबह 7 बजे पोखरा चौक से शुरू होकर भगवान बिरसा मुंडा चौक तक जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन, खेल भावना और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, जिला संयोजक अभिषेक गुप्ता, नगर सह मंत्री आदित्य जोशी तथा सुमित यादव आदि ने बताया कि इस मैराथन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व युवा भाग लेंगे। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड का भविष्य तभी सशक्त होगा, जब उसका युवा स्वस्थ और ऊर्जावान रहेगा। अंत में परिषद ने दुमका के सभी युवाओं से इस मैराथन म...