औरंगाबाद, अगस्त 26 -- औरंगाबाद सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के बीएड विभाग के द्वारा नये सत्र (2025-27) के प्रथम वर्ष के छात्रों का परिचय सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बीएड विभाग के न्यू सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद सत्र 2024-26 द्वितीय सत्र के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। पढ़ाई के दौरान सभी विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दें। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं l देश के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विभाग सदैव तत्पर है। विभाग के सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार तिवारी, ...