गुमला, दिसम्बर 22 -- जारी। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में मैट्रिक और इंटर परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा और विशिष्ट अतिथि बीपीएम सरफराज अन्सारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि उर्मिला केरकेट्टा ने छात्रों को समय का सदुपयोग करते हुए कड़ी मेहनत करने और पढ़ाई की आदत नियमित बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कमजोर छात्रों को विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया। बीपीएम सरफराज अन्सारी ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करने और रिमेडियल क्लास आयोजित करने पर जोर दिया। ब...