प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। झलवा स्थित केपी उच्च शिक्षा संस्थान में नए शैक्षिक सत्र का उद्घाटन सोमवार को हुआ। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर विचार प्रस्तुत किए और छात्रों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा को भविष्य निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए प्रेरक भाषण दिया। संस्थान की प्रबंधक शारदा पांडेय ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए नए सत्र की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रदीप कुमार द्विवेदी, डॉ. श्रीनिवास पांडेय, परीक्षा नियंत्रक अनीता पांडेय समेत लगभग 500 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...