रांची, जुलाई 8 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, खूंटी द्वारा बुधवार को बिरसा कॉलेज के बहुद्देशीय भवन में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मैट्रिक, इंटर (जैक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड) एवं जेईई व नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह आयोजन छात्रों की मेहनत को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को पहचान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। परिषद ने अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...