महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पंडित दीन दयाल इंटर कालेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए जीवन की आधारशिला है। विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल माना जाता है। हमारे भविष्य के सपने, इच्छाएं और आशाएं इस पर निर्भर हैं। यह काल व्यक्ति को भविष्य में आने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में हमारा दायित्व है कि हम स्वयं की कमियों को दूर करते हुए श्रेष्ठता की ओर अग्रसर होकर अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करें और समाज के उत्थान में अपना योगदान दें। विशिष्ट अतिथि पं. दीनदयाल सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक आनन्द प्रकाश राव ने कहा कि विद्या...