जौनपुर, मार्च 11 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने की। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में देश के कारपोरेट सेक्टर के विशेषज्ञ विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इससे विद्यार्थी कॉरपोरेट सेक्टर में हो रही गतिविधियों से सीधे परिचित होंगे। विश्वविद्यालय अपनी गतिविधियों को कॉरपोरेट सेक्टर को परिचित करा सकेगा। कॉरपोरेट कॉन्क्लेव के लिए उन्होंने गठित समिति के सदस्यों से विचार विमर्श किया। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव विद्यार्थियों के लिए बहुत हितकर है। कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव के समन्वयक प्रोफेसर अविनाश पार्थीडेकर ने कहा कि...