देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। आर मित्रा उत्कृष्ट विद्यालय देवघर के महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को मुख्य अतिथि सह डीडीसी पियूष सिन्हा तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर बिनोद कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में जिले के सभी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिकाएं मौजूद रहे। इस बैठक का उद्देश्य आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था। मौके पर डीडीसी ने स्कूलों में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया। साथ ही विद्यालयों में नियमित अनुश्रवण (मोनिटरिंग) की व्यवस्था को सशक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे प्रत्येक विद्यार्थी की सीखने की गति और आवश्...