भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधान परिषद की आरक्षण क्रियान्वयन समिति के सदस्यों ने बुधवार को सिंडिकेट हॉल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके पूर्व करीब डेढ़ बजे समिति की अध्यक्ष अनामिका सिंह विवि पहुंचीं। उनके स्वागत में टीएमबीयू के अधिकारी मुख्य द्वार पर खड़े थे, लेकिन अध्यक्ष सीनेट हॉल के समीप परेशान खड़ी छात्राओं के पास ही उतर गईं। उन्होंने छात्राओं से इधर-उधर भटकने का कारण पूछा। इसके बाद छात्राओं ने पेंडिंग की समस्या को लेकर अपनी व्यथा सुनाई। यह सुन उन्होंने विवि अधिकारियों से कहा कि वे पहले विद्यार्थियों की समस्या देखेंगी तब मीटिंग करेंगी। इसके बाद वे प्रशासनिक भवन पहुंचीं। उन्होंने प्रथम तल पर पहुंचने के बाद भी कई छात्राओं की समस्याएं सुनीं। इसके बाद अधिकारियों और विद्यार्...