लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहररदगा, संवाददाता। लोहरदगा के बंजार किस्को स्थित पीएन स्मार्ट पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद स्कूल के सचिव मंगनू साहू ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को केवल शिक्षित ही नहीं बल्कि आदर्शवादी, चरित्रवान और देश का सुयोग्य नागरिक बनाना शिक्षकों का दायित्व है। विद्यार्थी का सफल होना शिक्षक की सफलता है। प्रिंसिपल प्रतिमा नीरज साहू ने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों द्वारा वास्तविक सम्मान वह है जब आप रिपोर्ट कार्ड में ही नहीं बल्कि अपने आचरण में भी श्रेष्ठता बनाए रखें। बच्चों ने गुरू वंदना और गुरू की महिमा पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम ...