बदायूं, जुलाई 12 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सहसवान की नगर इकाई बिसौली द्वारा परिषद के 77वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्यार्थी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही विद्यालय के दसवीं व बारहवीं के मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. सत्यम मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद न केवल एक छात्र संगठन है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है। परिषद का हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित में कार्य करता है और विद्यार्थी समाज को सशक्त बनाने का कार्य करता है। विभाग सह संयोजक मोहित शर्मा ने कहा कि परिषद सदैव छात्र हितों की लड़ाई के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व भी निभाती रही है। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार यादव ने की। इस अवसर पर स्पर्श...