बदायूं, अप्रैल 6 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर हाफिज सिद्दीक इस्लामियां इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने छात्रों से अपील की कि वह इंटरनेट का सही उपयोग करें। सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग उचित दिशा में करना चाहिए एवं अश्लील सामिग्री से दूरी बनाये रखना चाहिए। विद्यालय आने-जाने के दौरान यातायात के नियमों का पालन करें। बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। कार चलाते वक्त शीट बेल्ट बांधे। सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अ...