रांची, सितम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। सीयूजे में स्नातक के नए विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ। मौके पर कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से परिचित कराया। कहा कि हम सब सामान्य घरों से आते हैं और अपनी मेहनत से असाधारण बनते हैं। यदि हम लक्ष्य और जुनून के साथ काम करते हैं तो हम अपनी प्रतिभा को ऊंचाई दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में डिग्री के साथ काबिलियत भी जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से वचन लिया कि वे अपने परिवार, गांव, देश का चिंतन करते हुए संस्कार के साथ मानवता को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री वैज्ञानिक आदित्य प्रसाद दास पूर्व कुलपति केंद्रीय विवि तमिलनाडु थे। उन्होंने कहा कि विद्यालय से विवि में आना बड़ी बात होती है। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को...