चाईबासा, सितम्बर 12 -- चाईबासा। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को झारखंड सरकार द्वारा निर्देशित अभिभावक शिक्षक गोष्ठी में मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिव चरण हांसदा उपस्थित हुए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ने को कहा, ताकि वे शीघ्र अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इसके पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता सवैया द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर डॉ हांसदा का स्वागत किया गया। डॉ हांसदा ने सभी विद्यार्थियों के समक्ष अपने बचपन से डॉक्टर बनने तक का सफर का तथा अभी उनके या हमारे समाज के सामने जो चुनौतियां हैं उनको उजागर किए। उन्होंने समाज को नशा मुक्त रखने की सलाह दी। अभी जो टीनएज में हैं, उन्हें सम्भल कर चलने को कहा, क्योंकि यही वह समय है जो हमारे दिमाग में नेगेटिव सोच भी आ...