गया, दिसम्बर 18 -- गया कॉलेज में गुरुवार को जैव प्रौद्योगिकी विभाग व वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त बैनर तले विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय के नामचीन शिक्षाविद् प्रोफेसर ए. एम. देशमुख शामिल हुए। प्रोफेसर एएम देशमुख ने जैव प्रौद्योगिकी एवं वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवीन शोधों, उनके व्यावहारिक उपयोग तथा छात्रों के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुसंधान के प्रति प्रेरित करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया। कहा कि अनुसंधान में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं तो इसका बेहतर लाभ मिलेगा। अध्यक्षता करते हुए गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रम विद्यार्थियो...