भागलपुर, फरवरी 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग के दर्जनों की संख्या में विद्यार्थी रविवार को लालबाग स्थित कुलपति के आवासीय कार्यालय पहुंचे। वे लोग कुलपति प्रो. जवाहर लाल से मुलाकात करना चाह रहे थे। दरअसल, वे लोग कुलपति से मिलकर पीजी हिंदी में हुई घटना के बारे में सही जानकारी देने पहुंचे थे। विद्यार्थियों ने बताया कि 31 जनवरी को वे लोग अपनी मर्जी से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिव्यानंद का कक्षा समाप्त होने के बाद जन्मदिन मना रहे थे। इसकी जानकारी शिक्षकों को नहीं थी। विद्यार्थियों ने बताया कि इसी दौरान ही जन्मदिन के गाने की जगह गलती से किसी छात्र द्वारा फिल्मी गाना बजा दिया गया। इस पर सभी छात्र झूमने लगे, लेकिन तत्काल डॉ. दिव्यानंद ने गाने को बंद करा दिया। इसी बीच किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ताक...