सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- शक्तिनगर। हिन्दुस्तान संवाद एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर स्थित सेंट जोसफ विद्यालय में ज्ञान, कला,साहित्य, कंप्यूटर,खेल, संगीत, गणित, नृत्य, सामाजिक विज्ञान एवं विविध विषयों पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि एनटीपीसी अधिकारी जोसफ बास्टियन व मानव संसाधन विभाग के अधिकारी सिद्धार्थ मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों के साथ अभिभावकों ने छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को बारीकी से समझा और सवाल जवाब किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा नें आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में कहा की यह छात्रों में रचनात्मक प्रयासों को प्रदर्शित करने, ज्ञान बढ़ाने या किसी विशेष विषय के बारे में जागरूकता ...