भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्य डॉ. अनिरुद्ध कुमार ने कॉलेज के सभी विभागों के हेड सहित अन्य के साथ बैठक की। इस बैठक में कॉलेज की शैक्षणिक, प्रशासनिक और मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा हुई। प्राचार्य ने कहा है कि कॉलेज में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए विद्यार्थियों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फीडबैक लिया जाएगा। इसके अलावा विशेष रूप से अभिभावक संगोष्ठी कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कक्षा संचालन के लिए अपडेट वर्ग रूटीन एवं प्रभावी वर्गाध्यापन, आंतरिक मूल्यांकन एवं परीक्षा प्रक्रिया, विद्यार्थियों की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के प्रयास का निर्णय हुआ। बैठक में विभिन्न विभागों की समस्याओं और उसके समाधान पर बात हुई। परिसर में पेयजल और शौचालय की स्थिति में और सुधार का निर्णय...