संभल, जुलाई 30 -- एसएम कॉलेज में जिला आबकारी विभाग व गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में नशे के विरुद्ध एक युद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने विद्यार्थियों को नशे के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया। डॉ.एपी सिंह ने महाभारत काल में नशे के दुष्चक्र से विद्यार्थियों को परिचित कराते हुए उन्हें अपने परिवेश से नशे की उन्मूलन की प्रेरणा दी। जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन ने ने टोल फ्री नंबर 1933 की उपयोगिता बताते हुए विद्यार्थियों को भौतिक एवं सांस्कृतिक नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान महेश पाल सिंह, जिला समन्वयक गायत्री परिवार शाखा चंदौसी नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में अनिल कुमार, निर्दोष कुमार, अमरजीत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्...