गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद। डासना स्थित एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय में बुधवार को यातायात जागरुकता माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। युवाओं को गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल न चलाने और हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगानी चाहिए। पुलिस उपायुक्त धवल जायसवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लापरवाही है। वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशी पाल ने कहा कि यातायात जागरुकता केवल नियमों का पालन भर नहीं बल्कि जीवनशैली से जुड़ी जिम्मेदारी है। विवि के कुलाधिपति महेंद्र अग्रवाल, कुलाधिपति पीयूष श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. प्रसेनजीत कुमार ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...