मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामदयालु सिंह महाविद्यालय की सांस्कृतिक इकाई 'विरासत' द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन करते हुए मंगलवार को बीआरएबीयू के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि बच्चों में सांस्कृतिक विकास बहुत जरूरी है। इससे उनकी पहचान, समझ और दुनिया के प्रति दृष्टिकोण विकसित होती है। सांस्कृतिक गतिविधियों में नृत्य, संगीत, नाटक आदि बच्चों के समग्र विकास में योगदान देते हैं। मुख्य अतिथि राम कुमार सिंह, (अखिल भारतीय सह-संयोजक सीमा जागरण मंच) ने कहा कि छात्रों के जीवन में सभ्यता और संस्कृति का विकास एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह छात्रों में सामाजिक गुणों को विकसित करने, मूल्यों, विचारधाराओं और रीति रिवाज को स्थापित करने में मदद करता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों को रचनात्मक और प्रतिभा का ...