साहिबगंज, फरवरी 15 -- साहिबगंज। जिले के सरकारी प्लस टू व हाईस्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने को गणित व विज्ञान क्लब का गठन किया जायेगा। केन्द्र की समग्र शिक्षा अभियान के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत उक्त क्लब का गठन होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों के बीच विज्ञान और गणित से संबंधित गतिविधियों का आयोजन होगा। इससे विद्यार्थियों को नवाचार यानि नये नये चीजों आदि के बारे में ज्ञान विकसित होगा और विद्यार्थी फिर अपने स्तर से उन गतिविधियों के आधार पर नये नये आविष्कार या फॉर्मूला आदि विकसित करेंगे। इसके लिए चयनित स्कूलों को अपने स्तर से क्लब के लिए जरुरी कुछ सामग्री मसलन, विज्ञान के किट, उपकरण, गणित के लिए किट आदि खरीदने होंगे । क्लब के माध्यम से विद्यार्थी नवाचार सीखेंगे। इससे उनकी गणित व विज्ञान की सोच विकस...