छपरा, जुलाई 30 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में द्वितीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीपीएस), छपरा में आयोजित की गई। कार्यशाला में जिले के 200 से अधिक सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य मुरारी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारियों सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विकाश कुमार सिंह एवं समन्वयन डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह ने किया। समग्र शिक्षा अभियान से आए विवेक कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष आयाम दिया। कार्यशाला के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान के विविध पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया ...