जौनपुर, सितम्बर 12 -- मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र के गुरुकुल सभागार में शुक्रवार को गुरुकुल सभागार में नमस्कार फाउंडेशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित हुआ। संस्था के सचिव उत्कर्ष मिश्र ने बताया कि 12 से 16 सितंबर तक 'आर्ट इन स्पेस एंड स्पेस क्विज प्रतियोगिता होगी। इससे विद्यार्थियों में एक वैज्ञानिक समझ विकसित होगी। संस्था का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान जैसे जटिल विषयों से जोड़ने और उनमें अनुसंधान की भावना उत्पन्न करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने सभी विद्यालयों से अपील की है कि वे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें। मौके पर शिवम दुबे, विवेक कुशवाहा, सुरज गुप्ता, नितेश पांडेय, अर्पित शुक्ला, आदर्श शुक्ला आदि रहे।

हिंदी ...