प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज। मनोविज्ञानशाला की ओर से माध्यमिक स्तर (14-18 वर्ष) के विद्यार्थियों में एकाग्रता, अवधारणा एवं सचेतन के संवर्धन के लिए विकसित शिक्षक संदर्शिका के आधार पर सभी डायट, मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ताओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर बुधवार को मनोविज्ञानशाला के निदेशक पीएन सिंह ने कहा कि जब विद्यार्थी पूर्ण एकाग्रता एवं सचेतन के साथ अध्ययन करते हैं, तो उनकी स्मरण शक्ति, शैक्षिक निष्पादन एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, जो उन्हें एक संवेदनशील एवं सशक्त नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है। कुछ विशेष परिस्थितियों एवं समस्याओं के कारण विद्यार्थियों में जागरूकता, एकाग्रता एवं सचेतन का पू...