अमरोहा, सितम्बर 29 -- रजबपुर, संवाददाता। नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर में 33 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अधिकारी कर्नल गौतम रॉय एवं एडम ऑफिसर कर्नल सुनील कौल के निर्देशन में एक विशेष कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 33 यूपी बटालियन एनसीसी के सभी एएनओ और सीटीओ ने सक्रिय भागीदारी की। सम्मेलन में एनसीसी प्रशिक्षण की उपलब्धियों, विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन के उपरांत कर्नल गौतम रॉय द्वारा विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान एनसीसी कैडेट्स से संवाद स्थापित किया गया, जिसमें कर्नल सुनील कौल ने विशेष रूप से कैडेट्स को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, राष्ट्र सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के ल...