चाईबासा, मार्च 18 -- चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय की पॉलिसी विद्यार्थियों पर केन्द्रित होगी। उक्त बाते मंगलवार को कोल्हान विवि के 10वीं कुलपति के रूप योगदान देने के बाद प्रो अंजिला गुप्ता ने कही । कुलपति प्रो अंजिला गुप्ता ने कहा कि केयू में पिछले दो साल से अधिक समय से स्थायी कुलपति नहीं थे, जिससे कई सारे महत्वपूर्ण कार्य रूक गये हैं। उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में दो महत्वपूर्ण प्राथमिकता होगी कि विवि में क्या क्या ईशयु है उसे पता करना और उसका समाधान करना। वहीं दूसरी प्राथमिकता होगी विवि का एकडेमिक विकास। कुलपति ने कहा कि जो भी पॉलिसी होगी वह विद्यार्थियोंयो को ध्यान में रखते हुए उनके हित में होगी। किसी भी विवि का प्राथमिकता क्वालिटी शिक्षा देना होता है और जिस क्वालिटी शिक्षा को देने के लिए जो समस्या चल रही है वैसे फाइलो और समस्य...