देवघर, नवम्बर 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। ए एस कॉलेज देवघर के कला संकाय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में समारोह पूर्वक संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में वर्तमान समय में संविधान के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता आवश्यक विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह ने कहा कि हमारा संविधान जितना सुदृढ़ है, उतना ही लचीला है, अतः आवश्यक है कि हम सभी भारत के नागरिक संविधान के प्रति आस्थापूर्वक प्रतिबद्ध बने रहें। मौके पर उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन करते हुए स्वयं को संविधान के प्रति प्रतिबद्ध बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पुष्पलता, ड...