मथुरा, नवम्बर 26 -- मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट-2025 में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। यहां रस्साकसी, लंबी कूद, गोला फेंक, दौड़, फुटबॉल, बास्केटबॉल, रिले रेस आदि स्पर्धाएं हुईं। शुभारंभ मुख्य अतिथि असिस्टेंट डिप्टी फॉरेस्ट ऑफीसर मनीष शर्मा ने मशाल प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन कुछ समय खेलों के लिए निकालने की प्रेरणा दी। शारीरिक शिक्षक लक्ष्मीकांत, लोकपाल सिंह राणा, निशांत, वोमेश, राहुल, संजय, सृष्टि आदि ने निर्देशन किया। छोटी कक्षा के छात्रों ने बैलेंसिंग रेस जैसी प्रतिस्पर्धाओं में मेडल जीते। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या प्रिया मदान ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों ...