गुड़गांव, अक्टूबर 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-9 के राजकीय कॉलेज के वाणिज्य विभाग एवं कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से शुक्रवार को इनोवेला एंटरप्रेन्योरशिप फेयर का आयोजन ओपन एयर थिएटर में किया गया। इसमें विद्यार्थियों की ओर से 30 से अधिक स्टॉल लगाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिनमें खेल, सजावटी वस्तुएं, खाद्य स्टॉल, कला और शिल्प, चित्रकला और चित्रांकन जैसे आकर्षक थीम शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. नीलम दहिया ने किया गया। प्राचार्या ने विद्यार्थियों के नवाचार, प्रबंधन क्षमता और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम का समापन उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। जहां विद्यार्थियों ने मिलकर विभिन्न स्टॉलों का आनंद लिया और छात्...