रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- पंतनगर। उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, हल्दी में बुधवार को आरएएन पब्लिक स्कूल डिबडिबा और भूरारानी के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें जैवप्रौद्योगिकी से जुड़े शोध, नवाचार और तकनीकों की जानकारी दी गई। परिषद के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं व स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र शिक्षा, शोध, रोजगार और उद्यमिता में युवाओं के लिए अपार अवसर उपलब्ध कराता है। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने परिषद की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और ऊतक संवर्धन, हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से फसल उत्पादन, पेयजल गुणवत्ता जांच, मृदा परीक्षण, डीएनए ...