प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज। केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल मनौरी में विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव एवं शिवेंद्र कुमार, साइबर अपराध शाखा प्रयागराज मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने फिशिंग, ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, ओटीपी और पासवर्ड सुरक्षा जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को सरल व व्यवहारिक उदाहरणों से जागरूक किया। प्राचार्य मनीष कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर राजू मौर्य, राजेश कुमार मिश्र, गंगाधर पांडेय, गणेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...