प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज। पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय में सोमवार को 'समस्या समाधान: शांतिपूर्ण तरीका पर विशेष कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता ब्रह्मकुमार प्रो. ईव्ही गिरीश ने विद्यार्थियों को समझाया कि कैसे शांतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाकर किसी भी समस्या का प्रभावी ढंग से समाधान किया जा सकता है। विद्यालय की सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में, जब विद्यार्थी तनाव और दबाव से जूझ रहे हैं, ऐसे प्रेरक कार्यक्रम उन्हें यह सिखाते हैं कि शांति ही वास्तविक शक्ति है। प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने कहा कि चुनौतियों का सही समाधान एक शांत मन ही कर सकता है। कार्यशाला में ब्रह्मकुमारी मनोरमा, ब्रह्मकुमार राजपाल व प्रकाश, कुसुम बंसल, निदेशिका रेखा बैद एमपीवीएम की प्रधानाचार्या अल्पना डे, पतंजलि नर्सरी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस विभा श्री...