रामपुर, अप्रैल 30 -- मॉडल कॉम्पोजिट विद्यालय पट्टी कल्याणपुर में इको क्लब की और से क्यूआर कोड्स फोर फ्लोरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरणीय जागरूकता के साथ-साथ डिजिटल दक्षता को विकसित करना था। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्थित विभिन्न वनस्पतियों की पहचान की और उनके बारे में वैज्ञानिक व पारिस्थितिक जानकारी एकत्र की। छात्रों ने विशेष रूप से नीम, सागौन, पाम ट्री, पाकड़ ,गुलाब,गुड़हल जैसे फूलों का अध्ययन किया गया। प्रत्येक पौधे की जानकारी को एकत्र कर क्यूआर कोड एकत्र किए गए। जिन्हें स्कैन कर छात्रों ने संबंधित पौधों के औषधीय, जैविक एवं पर्यावरणीय महत्व को समझाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार विश्वकर्मा,सुमित गंगवार, निदा हुसैन,सविता कुमारी,राजपाल,अमरनाथ यादव,आशीष ...