गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तकनीकी उप परिषद व छात्र क्रियाकलाप परिषद के संयुक्त तत्वाधान में प्रोफेशनल डेवलपमेंट एंड करियर काउंसलिंग क्लब की ओर से गुरुवार को छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप दक्षता एवं कौशल विकसित करने के साथ ही आत्मविकास, व्यावसायिक दृष्टिकोण और रोजगारपरक कौशल को बढ़ावा देना रहा, जिससे वे भविष्य में उद्योग जगत में सफलतापूर्वक अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम का विषय 'उद्योग जगत के संव्यावसायिक उद्देशों के लिए मुख्य योग्यताएं' रहा। विशेष अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के पूर्व प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एके झा में उपस्थित रहे। इस सत्र का उद्देश्य छात्रो...